साल के पहले शुक्रवार जरूर करें ये एक काम, पूरे साल घर में रहेंगी मां लक्ष्मी

2 JAN 2024

नया साल 2024 शुरू हो चुका है. 2024 का पहला शुक्रवार 5 जनवरी को पड़ रहा है. शास्त्रों में शुक्रवार को धन की देवी मां लक्ष्मी का दिन माना गया है.

Credit: Getty Images

ज्योतिषविदों का कहना है कि साल के पहले शुक्रवार पर कुछ विशेष उपाय करने से मां लक्ष्मी की विशेष कृपा मिल सकती है.

साल के पहले शुक्रवार को लक्ष्मी जी की विधिवत पूजा, उपाय और मंत्रोच्चार करने वालों को पूरे साल धन की कमी नहीं होगी.

1. साल 2024 के पहले शुक्रवार को गुलाबी फूल पर बैठी हुई लक्ष्मी जी का चित्र स्थापित करें. इसके बाद मां लक्ष्मी को गुलाब का इत्र अर्पित करें. उसी इत्र को नित्य प्रातः प्रयोग करें और फिर काम पर जाएं.

2. साल के पहले शुक्रवार को पीपल के वृक्ष के नीचे मिठाई और पानी रख दें. इसके बाद वृक्ष की 11 बार परिक्रमा करें. फिर नौकरी में उन्नति की प्रार्थना करें.

Credit: Getty Images

3. 2024 के पहले शुक्रवार को गरीबों में मिठाई और कपड़े बांटें. इस दिन जल में थोड़ा सा दूध मिलाकर चंद्रमा को अर्घ्य दें. इसके बाद धनधान्य की प्रार्थना करें.

4. शुक्रवार को लक्ष्मी मां को गुलाबी फूल की माला अर्पित करें. इसके बाद घी का दीपक जलाकर लक्ष्मी जी की आरती उतारें. इससे कुंडली में धन-संपत्ति के योग बनेंगे.

5. साल के पहले शुक्रवार एक स्फटिक की माला को कुछ देर गुलाब जल में भिगा लें. फिर इस माला से "ॐ श्रीं श्रीयै नमः" का 108 बार जाप करें. आपको पूरे साल धन का अभाव नहीं होगा.

Credit: Getty Images