नया साल 2024 इन राशियों के लिए रहेगा बेहद शुभ, शुरू होगा गोल्डन टाइम

नया साल 2024 शुरू होने में सिर्फ एक महीना रह गया है. हर कोई चाहता है कि नए साल की शुरुआत अच्छी हो. 

ज्योतिषियों की मानें तो, इस बार नए साल 2024 की शुरुआत बेहद शुभ मानी जा रही है क्योंकि इस नए साल की शुरुआत कई शुभ योगों से होने जा रही है. 

दरअसल, नए साल में सूर्य, बुध, शनि, शुक्र और मंगल सभी ग्रह राशि परिवर्तन करेंगे. साथ ही गजकेसरी और गजलक्ष्मी राजयोग जैसे शुभ योग भी बनेंगे. 

तो आइए जानते हैं कि नया साल 2024 किन राशियों के लिए शुभ और अच्छा रहेगा. 

मिथुन राशि वालों के लिए साल 2024 बेहद शुभ रहने वाला है. इस नए साल में धन लाभ के आकस्मिक योग बनने जा रहे हैं. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.    

मिथुन

मिथुन वालों का समाज में मान सम्मान बढ़ेगा. सभी रुके हुए कार्य पूरे होंगे. किसी नए बिजनेस की शुरुआत भी कर सकते हैं.

सिंह वालों के लिए साल 2024 बेहद लाभकारी रहनेवाला है. नौकरी में बड़ा प्रमोशन मिल सकता है, जिससे तगड़ा लाभ होगा. करियर कारोबार में ऊंचाइयां प्राप्त करेंगे. दांपत्य जीवन भी अच्छा रहेगा. 

सिंह

तुला वालों को साल 2024 में लाभ हो सकता है. आत्मविश्वास में बढ़ोतरी हो सकती है. कारोबार में लाभ हो सकता है. कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों का साथ प्राप्त होगा. 

तुला

कुंभ वालों के लिए साल 2024 बहुत अच्छा रहने वाला है. भाग्य का साथ प्राप्त होगा. उधार दिया हुआ पैसा वापिस मिल सकता है. कारोबारी यात्रा पर भी जा सकते हैं, जिससे लाभ होगा. साथ ही नए लोगों से मुलाकात हो सकती है.

कुंभ