नया साल 2024 शुरू होनें में कुछ ही घंटे बाकी रह गए हैं. ज्योतिषियों की मानें तो साल के पहले दिन एक खास उपाय करने से धन की तिजोरी कभी खाली नहीं होती है.
इस दिन घर में 4 शुभ चीजों को दक्षिण दिशा में रखने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. इन चीजों को पूरे साल इसी दिशा में रखने से बड़े लाभ मिल सकते हैं.
साल के पहले दिन स्नानादि से निवृत्त होकर श्रीयंत्र को पंचामृत और गंगाजल से साफ करके घर की दक्षिण दिशा में लाल रंग के कपड़े पर स्थापित कर दें.
समुद्र मंथन से जो 14 रत्न निकले थे, उनमें से एक पारिजात का पौधा भी था. इस वृक्ष को स्वयं देवराज इंद्र ने स्वर्ग में स्थापित किया था.
पारिजात का वृक्ष देवी लक्ष्मी को प्रिय है और एक वरदान के रूप में आज भी धरती पर मौजूद है. इसका पौधा घर में रखने से सुख-संपन्नता बढ़ती है.
घर में मां लक्ष्मी के साथ भगवान कुबेर की तस्वीर लगाना भी बहुत शुभ माना जाता है. भगवान कुबेर धन और आरोग्य का वरदान देते हैं.
भगवान कुबेर की तस्वीर के साथ स्वास्तिक का चिह्न भी जरूर लगाएं. भगवान कुबेर के प्रसन्न रहने से रोग और दरिद्रता घर से दूर रहते हैं.
शास्त्रों में शंख को माता लक्ष्मी का भाई माना गया है. शंख समुद्र मंथन में मिले 14 रत्नों में से एक है. इसे घर में रखने से धन की कभी कमी नहीं होती है.
Credit: Credit name