नए साल के पहले घर से निकाल दें ये चीजें, दूर हो जाएगी सालभर की दरिद्रता

जल्द ही नए साल की शुरुआत होने जा रही है. जब भी नए साल की शुरुआत होती है तो हर कोई चाहता है कि वो साल अच्छा बीते. 

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, अगर नए साल से पहले कुछ चीजों को घर से पहले निकाल दिया जाए तो घर में गुडलक आता है. 

तो आइए ज्योतिर्विद श्रीपति त्रिपाठी जी से जानते हैं कुछ ऐसी वस्तुओं के बारे में जिन्हें नए साल से पहले घर से निकाल देना चाहिए. 

नए साल के स्वागत से पहले घर के पूजा घर से खंडित मूर्तियां दूर कर दें. टूटी या खंडित मूर्तियां घर में रखना अशुभ माना जाता है. ऐसे में घर में मां लक्ष्मी का आगमन भी नहीं होगा. 

खंडित मूर्तियां

जीवन में समय का बहुत महत्व है. ऐसे में समय दिखाने वाली घड़ी को अनदेखा न करें. यदि घर में कोई घड़ी खराब है तो उसे तुरंत घर से बाहर निकाल दें. 

खराब घड़ी

नए साल की शुरुआत से पहले घर से खराब बिजली के उपकरण घर से निकाल दें. कहते हैं कि इनके घर में रहने से नकारात्मक ऊर्जा पैदा होती है. इसलिए इन उपकरणों को घर में भूल कर भी जगह न दें. 

खराब बिजली उपकरण

घर में किसी भी तरह का टूटा हुआ कांच हो तो उसे तुरंत हटा दें. चाहे वो कांच का कोई बर्तन हो, तस्वीर हो आदि. कहते हैं कि टूटा हुआ कांच घर में वास्तु दोष को लेकर आता है. इससे मानसिक तनाव भी बना रहता है. 

टूटा हुआ कांच

नव वर्ष की सफाई करते समय अपने घर से फटे हुए जूते निकाल कर फेंक दें. कहते हैं कि फटे जूते और चप्पल घर में नकारात्मकता और दुर्भाग्य लाते हैं. 

फटे जूते चप्पल

घर में कभी भी टूटे या चटके हुए बर्तन नहीं रखने चाहिए. कहते हैं कि टूटे हुए बर्तन रखने से घर पर राहु का प्रकोप बना रहता है. 

टूटे हुए बर्तन