चांदी के पाए पर आने वाले हैं शनि, 2024 में इन 3 राशियों पर लुटाएंगे धन

11 DEC 2023

नया साल 2024 शुरू होने वाला है. 2024 में शनि कुंभ राशि में गोचर करेंगे. ज्योतिष में शनि के राशि परिवर्तन को बहुत अहम माना जाता है.

राशि परिवर्तन के शनि का पाया भी बदल जाता है. शास्त्रों में शनि के 4 पाए बताए हैं- स्वर्ण, लौह, ताम्र और चांदी का पाया.

बच्चे की जन्म कुण्डली में चन्द्रमा और शनि को आधार बनाकर शनि का पाया और पाए के फलों को निर्धारित किया जाता है.

आइए जानते हैं कि नए साल 2024 में शनि देव किन राशियों में रजत यानी चांदी के पाए पर रहेंगे और इन्हें कैसे परिणाम देंगे.

ज्योतिष गणना के अनुसार कर्क, तुला और मीन राशि में शनि का रजत पाया रहेगा. ज्योतिष शास्त्र में शनि का रजत पाया बहुत शुभ माना गया है.

3 राशियों में शनि का रजत पाया

कर्क- कर्क राशि वालों को नौकरी, कारोबार में पदोन्नति के अवसर प्राप्त हो सकते हैं. आकस्मिक धन लाभ के योग भी बनेंगे.

तुला- आपके रुके हुए कार्य तेजी से पूरे होंगे. धन लाभ की भी प्रबल संभावना है. संतान पक्ष से शुभ समाचार प्राप्त होंगे.

मीन- आपको उच्च शिक्षा, पद-प्रतिष्ठा, भूमि और वाहन से जुड़े सुख प्राप्त हो सकते हैं. निवेश करने के लिए भी समय अनुकूल रहेगा.