2024 में 3 राशियों पर रहेगा शनि का स्वर्ण पाया, धन-संपत्ति को लग सकती है बुरी नजर

11 DEC 2023

नए साल 2024 में शनि कुंभ राशि में गोचर करेंगे. ज्योतिष में शनि के राशि परिवर्तन या चाल परिवर्तन का बहुत महत्व होता है.

शनि के राशि परिवर्तन के साथ ही शनि का पाया भी बदल जाता है. शास्त्रों में शनि के 4 पाए (चरण) बताए गए हैं- स्वर्ण, लौह, ताम्र और चांदी का पाया.

बच्चे की जन्म कुण्डली में चन्द्रमा और शनि को आधार बनाकर शनि का पाया और पाए के फलों को निर्धारित किया जाता है.

आइए आपको बताते हैं कि नए साल 2024 में शनि देव किन राशियों में स्वर्ण पाए पर रहेंगे और इन्हें कैसे परिणाम देंगे.

Credit:  Getty images

ज्योतिष गणना के अनुसार मिथुन, वृश्चिक और मकर राशि में शनि का स्वर्ण पाया रहेगा. स्वर्ण पाए के प्रभाव से जातक के जीवन में कई मुश्किलें आती हैं.

3 राशियों में शनि का स्वर्ण पाया

मिथुन- मिथुन राशि वालों के लिए साल 2024 थोड़ा संघर्षपूर्ण साबित हो सकता है. सफलता या उन्नति पाने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी.

वृश्चिक- वृश्चिक राशि वालों को भी कार्य, व्यापार में उलझनों का सामना करना पड़ सकता है. आय से संबंधित समस्याएं बढ़ सकती हैं.

मकर- नए साल में शत्रु और शारीरिक कष्ट का प्रभाव अधिक रहेगा. बेवजह का मानसिक तनाव घेर सकता है. दोस्तों-रिश्तेदारों से संबंध खराब हो सकते हैं.