16 dec 2024
aajtak.in
नया साल नई उम्मीदों के साथ शुरू हो यही सबकी कामना होती है. दरअसल, 14 दिनों बाद नया साल 2025 शुरू होने जा रहा है.
अगर आप चाहते हैं कि साल 2025 आपके जीवन में धन समृद्धि और सफलता लेकर आए, तो न्यू ईयर से पहले घर में कुछ खास चीजें जरूर लेकर आएं.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, ये चीजें आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाएंगी और पैसों से जुड़ी सभी समस्याएं भी दूर करेंगी.
तो चलिए जानते हैं कि नया साल 2025 में ऐसी चीजें घर लाएं कि आपकी तिजोरी धन-दौलत से भर जाएगी.
नए साल पर भगवान गणेश की मूर्ति या प्रतिमा जरूर लेकर आएं. मूर्ति ज्यादा ऊंची न हो. इनकी मूर्ति लाने से घर में बरकत आएगी और सुख समृद्धि आएगी.
आप चाहें तो नए साल पर मोर पंख भी ला सकते हैं. वास्तु के अनुसार, नए साल पर मोर पंख लाने से घर की नकारात्मकता दूर हो जाती है. साथ ही वास्तुदोष भी दूर होता है.
नए साल पर आप बांसुरी भी ला सकते हैं. वह बांसुरी श्रीकृष्ण को चढ़ा दें. इससे आपके जीवन में सुख समृद्धि बढ़ेगी और भगवान कृष्ण का आशीर्वाद प्राप्त होगा.
नए साल पर शंख भी आप ला सकते हैं और अगर दक्षिणावर्ती शंख हो तो ज्यादा अच्छा है. घर लाकर उसका पूजन करें, ऐसा करने से घर में पॉजिटिव ऊर्जा का संचार होगा.
कामधेनु गाय को सभी गायों की मां माना जाता है. साथ ही, कामधेनु गाय को मां लक्ष्मी का स्वरूप भी माना जाता है, इसलिए नए साल में इनको लाना बहुत ही शुभ माना जाता है.