31 Dec 2024
AajTak.In
कल से नया साल 2025 शुरू होने वाला है. नववर्ष का शुभारंभ हर्षण योग, शिववास योग, बालव और कौलव योग के साथ हो रहा है.
Getty Images
ज्योतिषविदों का कहना है कि साल 2024 की विदाई पर अगर कुछ दिव्य उपाय कर लिए जाएं तो 2025 में भी मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी.
Getty Images
1. साल 2024 के आखिरी दिन सुबह-सुबह तुलसी को जल अर्पित करें और फिर शाम के समय तुलसी के पास घी का दीपक जलाएं.
2. रात को लक्ष्मी के समक्ष प्रज्ज्वलित दीपक में 2 कौड़ियां डालें और नए साल के पहले दिन उन कौड़ियों को लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी या गल्ले में रख दें.
ऐसा करने वालों के घर में पूरे साल धन की कमी नहीं रहेगी. बंद या ठप पड़ा व्यापार-कारोबार चल पड़ेगा. चौतरफा मुनाफा होगा.
3. रात को एक लाल पोटली में कमलगट्टा, सुपारी, कौड़ियां, गोमती चक्र, लौंग, हरी इलायची, चांदी का सिक्का और अक्षत रख कलावे से बांध दें.
Getty Images
फिर इसे रातभर मां लक्ष्मी के चरणों में रखा रहने दें. सुबह इस पोटली को उठाकर धन के स्थान पर संभालकर रख दें. आर्थिक स्थिति संवर जाएगी.
Getty Images
4. मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए साल के आखिरी दिन रात्रिकाल में 'ॐ श्रीं ल्कीं महालक्ष्मी महालक्ष्मी एह्येहि सर्व सौभाग्यं देहि मे स्वाहा' मंत्र का जाप करें.
Getty Images