2025 के पहले दिन जरूर करें ये एक काम, पूरे साल धन लुटाएंगी मां लक्ष्मी

11 Dec 2024

AajTak.In

नए साल 2025 को लेकर हर कोई उत्सुक है. हर आदमी नए वर्ष में अपने लिए सुख-संपन्नता की कामना जरूर करेगा.

Getty Images

ऐसे में ज्योतिषविदों का सुझाव है कि 2025 के शुभारंभ पर लोगों को कुछ खास उपाय जरूर करने चाहिए. ताकि पूरे वर्ष मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहे.

नया साल शुरू होने से पहले घर की सफाई जरूर करें. जैसा दिवाली पर होता है. खासतौर से मुख्य द्वार की सफाई कर स्वास्तिक चिह्न जरूर बनाएं.

घर की सफाई

Getty Images

नए साल के पहले दिन दिन भगवान गणेश के मंदिर में जाएं. गणपति को दूर्वा अर्पित करें. उन्हें लड्डू या मोदक का भोग लगाएं और गरीबों में बांटें.

गणेश पूजन

पूजा की सुपारी को गौरी-गणेश का स्वरूप माना गया है. इसे तिजोरी या पैसे के स्थान पर रखने से धन में वृद्धि होती है.

पूजा की सुपारी

नए साल के आने से पहले घर में तुलसी या मनी प्लांट भी लेकर आ सकते हैं. इससे मां लक्ष्मी और धन कुबेर की कृपा बनी  रहती है.

तुलसी या मनी प्लांट

नए साल के शुभ अवसर पर आप लाफिंग बुद्धा भी घर ला सकते हैं. इसे उत्तर-पूर्व दिशा की ओर रखें. इसे रखने से धन की कभी कमी नहीं आती हैं.

लाफिंग बुद्धा

Getty Images

साल के पहले दिन अपने पर्स, बटुए या तिजोरी में थोड़ा बहुत धन जरूर रखें. साल के पहले दिन पर्स-तिजोरी का खाली रहना अशुभ होता है.

पर्स-तिजोरी

Getty Images