2025 पहले दिन घर ले आएं ये 5 शुभ चीजें, पूरे साल मालामाल रखेंगी मां लक्ष्मी

31 Dec 2024

AajTak.In

नया साल 2025 शुरू होने वाला है. ज्योतिषविदों का कहना है कि नए वर्ष के आगमन पर घर में कुछ शुभ चीजें लाने से पूरे साल सुख-संपन्नता बनी रहेगी.

Getty Images

घर में इन शुभ चीजों को रखने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार रहेगा और मां लक्ष्मी की कृपा सदैव बनी रहेगी. इसलिए 2025 की पहली तारीख पर आपको कुछ शुभ चीजें घर जरूर लानी चाहिए.

तुलसी के पौधे में स्वयं मां लक्ष्मी वास करती हैं. तुलसी पूजा से सकारात्मक ऊर्जा में वृद्धि होती है और श्री हरि भगवान विष्णु भी प्रसन्न रहते हैं.

तुलसी

घर में तुलसी का पौधा उत्तर और उत्तर-पूर्व दिशा में लगाएं. ऐसा करने से आर्थिक मामलों में गति आएगी और पूरे साल धन की कमी महसूस नहीं होगी.

समुद्र मंथन से निकले 14 रत्नों में एक शंख जिस घर में रहता है, वहां माता लक्ष्मी का वास बना रहता है.‍ आप इसे लाकर पूजन स्थल पर रख सकते है.

शंख

Getty Images

घर के मुख्य द्वार पर मोर पंख लगाएं. इससे लक्ष्मी और विष्णु की कृपा रहेगी. घर में अगर मां लक्ष्मी-नारायण का वास हो तो खुशहाली आना तो तय है.

मोर पंख

वास्तु के मुताबिक छोटा सा नारियल नए साल पर जरूर खरीदना चाहिए. इसे कपड़े में लपेटकर तिजोरी में रख दें. इससे घर में बरकत आती है.

लघु नारियल

Getty Images

धातु का कछुआ सौभाग्य-समृद्धि का प्रतीक है. ये कछुआ क्रिस्टल, तांबा या चांदी जैसी धातुओं का होता है. इसे रखने से बंद पड़ा व्यापार भी चल पड़ता है.

धातु का कछुआ