नए साल 2025 में बनेगा गजलक्ष्मी राजयोग, इन राशियों की सोने जैसी चमकेगी किस्मत

27 nov 2024

aajtak.in

नया साल 2025 शुरू होने में सिर्फ एक महीना रह गया है. हर कोई चाहता है कि नए साल की शुरुआत अच्छी हो. 

ज्योतिषियों की मानें तो, साल 2025 बहुत ही खास माना जा रहा है. नए साल की शुरुआत में गजलक्ष्मी राजयोग बनने जा रहा है.

दरअसल, नए साल में गुरु शुक्र की युति होने जा रही है जिससे इस शुभ योग का निर्माण होगा.

तो आइए जानते हैं कि नए साल 2025 में बनने जा रहे गजलक्ष्मी राजयोग से किन राशियों को लाभ होगा. 

मेष राशि वालों के लिए साल 2025 बेहद शुभ रहने वाला है. धन लाभ के आकस्मिक योग बन रहे हैं. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.

मेष

मिथुन राशि वालों के लिए साल 2025 अच्छा रहेगा. समाज में मान सम्मान बढ़ेगा. सभी रुके हुए कार्य पूरे होंगे. किसी नए बिजनेस की शुरुआत भी कर सकते हैं.

मिथुन

सिंह वालों के लिए साल 2025 बेहद लाभकारी माना जा रहा है. नौकरी में बड़ा प्रमोशन मिल सकता है, जिससे तगड़ा लाभ होगा. करियर कारोबार में ऊंचाइयां प्राप्त करेंगे.

सिंह

तुला वालों को साल 2025 में लाभ हो सकता है. आत्मविश्वास में बढ़ोतरी हो सकती है. कारोबार में लाभ हो सकता है. कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों का साथ प्राप्त होगा.

तुला

कुंभ वालों के लिए साल 2025 बहुत अच्छा रहने वाला है. भाग्य का साथ प्राप्त होगा. उधार दिया हुआ पैसा वापिस मिल सकता है. कारोबारी यात्रा पर भी जा सकते हैं, जिससे लाभ होगा. साथ ही नए लोगों से मुलाकात हो सकती है.

कुंभ