इस तारीख पर जन्मे लोगों पर रहेगी साल 2025 में राहु की कृपा, मिलेगी मनचाही सफलता

14 dec 2024

aajtak.in

नया साल 2025 शुरू होने वाला है. ये नया साल लोगों के लिए खुशियां और उम्मीदें लेकर आ रहा है. 

इस नए साल में कई ग्रहों का गोचर होने जा रहा है जिसका प्रभाव हर जातक के जीवन पर पड़ने वाला है.

वहीं, अंकज्योतिष के अनुसार भी साल 2025 बहुत ही शुभ और खास माना जा रहा है. 

दरअसल, साल 2025 कुछ जन्म तारीख खास मानी जा रही है जिनमें से 4, 5, 6, 13, 14, 15, 22, 23 और 24 तारीख वाले लोग बहुत ही लकी माने जा रहे हैं क्योंकि इन पर राहु की कृपा बरसने वाली है.

अंकज्योतिष की मानें तो, राहु जब भी देता है तो छप्पड़फाड़ के देता है और इस बार राहु की कृपा इन तारीख वाले लोगों पर बरसने वाली है.

राहु इन तारीख वाले लोगों की आर्थिक स्थिति में सुधार करेगा. साथ ही, इन लोगों को पैसा ही पैसा देगा. इन लोगों की सभी परेशानियां दूर हो जाएंगी. 

इन लोगों को राहु करियर में ऊंचाइयां प्रदान करेगा. साथ ही, लक्ष्य प्राप्ति में भी मदद करेगा. और कोई बड़ी खुशखबरी भी मिल सकती है.