19 dec 2024
aajtak.in
ज्योतिष शास्त्र के नजरिए से साल 2025 बहुत ही खास माना जा रहा है. दरअसल, साल 2025 में कई बड़े ग्रह राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं.
वैदिक ज्योतिष के अनुसार, साल 2025 में शनि, राहु-केतु और गुरु अपनी चाल बदलेंगे. शनि 29 मार्च 2025 को चाल बदलेंगे, गुरु 14 मई 2025 को मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे. वहीं, 18 मई को राहु कुंभ में जाएंगे और केतु सिंह में प्रवेश करेंगे.
साल 2025 में 4 बड़े ग्रहों की बदलती चाल से कुछ राशियों को लाभ होने जा रहा है.
शनि, राहु-केतु, गुरु का राशि परिवर्तन साल 2025 में वृषभ वालों के लिए बहुत ही खास माना जा रहा है. आय के नए स्रोत प्राप्त होंगे. आर्थिक स्थिति बहुत ही अच्छी हो जाएगी.
वृषभ वालों के दोस्तों और परिवार के साथ रिश्ते मजबूत हो जाएंगे. बिजनेस वालों के लिए ये समय अच्छा माना जा रहा है.
कर्क वालों को शनि, राहु-केतु, गुरु के गोचर बहुत ही शुभ माने जा रहे हैं. हर कार्य में सफलता प्राप्त करेंगे. आर्थिक स्थिति मजबूत हो जाएगी. धन की समस्याएं दूर होंगी. सेहत अच्छी हो जाएगी.
शनि, राहु-केतु, गुरु का गोचर कुंभ वालों के लिए अच्छा माना जा रहा है. इस समय बिजनेस की डीलों में सफलता मिलेगी. मुनाफा जमकर कमाएंगे. पुराना अटका काम पूरे हो जाएंगे.
कुंभ वालों को प्रमोशन मिल सकता है. मान-सम्मान में बढ़ोतरी हो सकती है. दांपत्य जीवन अच्छा बीतेगा. हर कार्य में सफलता की प्राप्त हो सकती है.