2025 में इन 5 राशियों के सपने होंगे पूरे, नया वाहन-मकान खरीदने के बन रहे योग

11 Dec 2024

AajTak.In

Getty Images

नया साल 2025 आने वाला है. ज्योतिषविदों की मानें तो नए साल में 5 राशियों को भौतिक सुखों की प्राप्ति होगी. इन राशियों पर शुक्र देव की विशेष कृपा रहेगी.

Getty Images

ज्योतिष गणना के अनुसार, साल 2025 में पांच भाग्यशाली राशियों का नया घर या वाहन लेने का सपना सच हो सकता है.

Getty Images

वृषभ- वृषभ राशि वालों को हर कार्य में सफलता मिलेगी. जो लोग लंबे समय से मकान या फ्लैट खरीदने की योजना बना रहे थे, उनका सपना पूरा हो सकता है.

मिथुन- मिथुन राशि वालों को भी भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. इस वर्ष आपका खुद का घर होने का सपना सच हो सकता है. वाहन खरीदने के भी योग हैं.

Getty Images

मकर- घर, फ्लैट या वाहन लेने की योजना में गति आएगी. यदि प्रॉपर्टी में कोई पुराना निवेश है तो इस वर्ष उससे भी बंपर लाभ मिल सकता है.

कुंभ- कुंभ राशि के लोगों को सस्ते दाम पर मकान या जमीन खरीदने का मौका मिल सकता है. प्रॉपर्टी से जुड़े कोर्ट-कहचहरी के मामले पक्ष में रहेंगे.

मीन- खर्चे बढ़त पर रहेंगे, लेकिन आय के साधनों से पर्याप्त धन आता रहेगा. नया वाहन खरीदने या प्रॉपर्टी में पैसा निवेश कर सकते हैं.

Getty Images

प्रत्येक शुक्रवार को व्रत रखें और मां लक्ष्मी की पूजा करें. इस दिन सफेद रंग के कपड़े पहनें और सफेद चीजों का दान करने से शुभ परिणाम मिलेंगे.

उपाय