नए साल के पहले दिन ये संकेत दिखना बेहद शुभ, खुशियों से भरा रहेगा पूरा साल

23 dec 2024

aajtak.in

नए साल का जल्द ही आगाज होने वाला है. ऐसा माना जाता है कि व्यक्ति को अच्छे समय की शुरुआत से पहले कुछ संकेत मिलने लगते हैं.

यदि आपको भी वो संकेत दिख रहे हैं तो इसके मतलब आपका नया साल अच्छा जाने वाला है. तो आइए जानते हैं उन संकेतों के बारे में.

नए साल में अगर आप घर से निकल रहे हैं और आपको घर से निकलते समय गाय दिख जाए और गाय के साथ बछड़ा हो तो समझ लीजिए कि आपको हर काम में सफलता मिलने वाली है.

गाय दिखना

नए साल के पहले दिन अगर आपको शंख की आवाज़ सुनाई दे या मंत्र जाप की आवाज सुनाई दे या मंदिर की घंटियों की आवाज सुनाई दे तो बहुत शुभ संकेत माना जाता है. आगे आने वाले समय आपका अच्छा बीतेगा और भगवान की कृपा बनी रहेगी.

शंख की आवाज

नए साल की शुरुआत में अगर घर के आसपास पक्षी चहचहा रहे हैं या उनकी आवाज आ रही है तो वह भी शुभ माना जाता है.

पक्षियों का चहचहाना

नए साल के आसपास यदि आपके घर में या छज्जे में या आंगन में कोई पक्षी घोंसला बना लें तो वह भी बहुत ही शुभ संकेत है.

छज्जे पर घोंसला

नए साल के शुरुआत अगर आपको कोई शुभ सपना दिखता है तो वह भी बहुत ही शुभ है. इससे घर में तरक्की आएगी और मान सम्मान मिलेगा. 

सपने

नए साल की शुरुआत में अगर आपको घर में पूजा या शुभ काम का निमंत्रण प्राप्त हो तो वह भी बहुत ही शुभ माना जाता है.

निमंत्रण

नए साल की शुरुआत में अगर आप किसी तीर्थ स्थल के दर्शन करने जा रहे हैं तो वह भी बहुत ही शुभ संकेत माना जा रहा है. इससे घर का वातावरण भी शुद्ध रहेगा

तीर्थ स्थल के दर्शन