19 Dec 2024
AajTak.In
नया साल 2025 शुरू होने वाला है. और इस वर्ष 29 मार्च 2025 शनि स्वराशि कुंभ से निकलकर मीन राशि में प्रवेश करेंगे.
Getty Images
शनि के मीन राशि में आते ही साढ़ेसाती का पूरा गणित बदल जाएगा. मेष राशि पर 30 साल बाद साढ़ेसाती लगने जा रही है.
शनि के मीन राशि में आते ही साढ़ेसाती का पूरा गणित बदल जाएगा. मेष राशि पर 30 साल बाद साढ़ेसाती लगने जा रही है.
आपके खर्चों में भी वृद्धि होने की संभावना है. आपकी आमदनी कम और खर्च अधिक हो सकते हैं. निवेश के मामले नुकसान दे सकते हैं.
Getty Images
शनि की साढ़ेसाती लगते ही आपको स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो सकती हैं. जैसे आंखों में जलन या रोशनी में कमी, पैरों में चोट या मोच आदि.
Getty Images
इस दौरान जुलाई से नवंबर के बीच जब शनि की उल्टी चाल शुरू होगी, तब आपकी मुश्किलें थोड़ी और बढ़ सकती हैं.
Getty Images
इस बीच आपको धनधान्य के मोर्चे पर नुकसान हो सकते हैं. रुपयों का लेन-देन सोच-समझकर करें. निवेश के मामलों में सीख-सलाह के बाद निर्णय लें.
Getty Images
घर में कलह, वाद-विवाद बढ़ सकते हैं. आपसी झगड़ों के बीच तनाव की स्थिति बनी रहेगी. घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ेगा.
Getty Images