4 JAN 2025
aajtak.in
नया साल 2025 का आगाज हो चुका है. और ज्योतिषियों की मानें तो नए साल का हर दिन बहुत ही शुभ होता है.
लेकिन, सबसे खास दिन होता है शनिवार. शनिवार के दिन भगवान शनिदेव की उपासना की जाती है और नए साल का पहला शनिवार 4 जनवरी यानी कल है.
ऐसी मान्यता है कि, नए साल के पहले शनिवार पर कुछ गलतियां करना वर्जित माना जाता है. तो आइए जानते हैं उन गलतियों के बारे में.
नए साल के पहले शनिवार पर लोहे से बनी चीजें घर न लेकर आएं. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, शनिवार के दिन लोहा खरीदना अशुभ माना जाता है.
इसके अलावा, नए साल के पहले शनिवार पर सरसों तेल भी न खरीदें. बल्कि, इस दिन तेल का दान करना चाहिए.
नए साल के पहले शनिवार पर नमक खरीदने से भी बचना चाहिए. माना जाता है कि इस दिन नमक खरीदने से आर्थिक तंगी आती है.
नए साल के पहले शनिवार पर धारदार वस्तुएं खरीदने से भी बचना चाहिए.
इस दिन चमड़े की वस्तुएं खरीदने से बचें. खासतौर पर चमड़े से बने काले रंग के जूते, पर्स या बेल्ट खरीदकर घर लाने से परहेज करें.
साथ ही शनिवार के दिन तुलसी, दुर्वा, बेलपत्र और पीपल के पत्ते नहीं तोड़ने चाहिए. ऐसा करने से शनिदेव नाराज हो जाते हैं.
शनिवार के दिन किसी असहाय या गरीब व्यक्ति को परेशान नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से वह व्यक्ति शनि के दंड का पात्र बन जाता है.