16 Dec 2024
AajTak.In
नया वर्ष 2025 शुरू होने वाला है. आइए जानते हैं कि 2025 व्यापार, प्रेम, करियर, वैवाहिक जीवन और स्वास्थ्य के मोर्चे पर तुला राशि वालों को कैसे परिणाम देगा.
Getty Images
आर्थिक मोर्चे पर नया साल 2025 आपके लिए बहुत ही शुभ रहने वाला है. आय में वृद्धि संभव है. बैंक-बैलेंस बढ़ेगा. पैसों की बचत सरलता से होगी. खर्चों में कमी आएगी.
Getty Images
व्यापार वर्ग के लिए यह साल बहुत ही उत्तम लग रहा है. व्यापारिक यात्राएं सफल रहेंगी. काम धंधे में मुनाफा बढ़ेगा. किसी पुरानी योजना में गति आएगी.
Getty Images
मार्च के बाद नौकरीपेशा लोगों को खूब लाभ मिलेगा. नौकरी में बदलाव, प्रमोशन और उन्नति को योग बनते दिख रहे हैं. प्रमोशन-इन्क्रीमेंट मिल सकता है.
Meta/AI
साल के पहले हिस्से में स्वास्थ्य का अधिक ख्याल रखना होगा. खासतौर से पेट से संबंधित रोग सताएंगे. साल की दूसरी छमाही में सेहत अच्छी रहेगी. रोगों से मुक्ति मिलेगी.
Getty Images
शिक्षा के स्तर में तेजी के साथ सुधार देखने को मिल सकता है. विदेश में पढ़ने का सपना देख रहे लोगों की शुभ समाचार मिल सकता है. एकाग्रता में सुधार आएगा.
Meta/AI
पारिवारिक जीवन में कुछ गलतफहमियां आ सकती हैं. पति-पत्नी में अनबन के चलते घर का माहौल बिगड़ सकता है. प्रेम संबंधी मामलों में सफलता मिलेगी.
तुला राशि के लोगों को ज्योतिषविद की सलाह पर जर्कन रत्न पहनना चाहिए. इसके अलावा मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की नियमित पूजा करें.