नए साल पर खरीद लाएं 5 रुपये की ये एक सस्ती चीज, सालभर आएगा पैसा ही पैसा

31 Dec 2024

aajtak.in

नया साल 2025 शुरू होने में बस कुछ घंटों का समय रह गया है. हर कोई नए साल को लेकर उत्साहित है.

नए साल पर लोग सुख, समृद्धि और बरकत के लिए घर में कुछ खास चीजें खरीद कर भी लाते हैं. 

बहुत कम लोगों को पता होगा कि नए साल के पहले दिन एक बहुत ही सस्ती चीज खरीदने से घर की आर्थिक समस्याएं समाप्त हो जाती हैं.

नए साल के पहले दिन धनिए के बीज खरीदना शुभ माना जाता है. धनिए को ज्योतिष में समृद्धि, सुख-शांति और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक माना गया है.

नए साल पर खरीदें 5 रुपये की ये एक चीज

इस दिन धनिया सिर्फ 5 रुपये का खरीदा जा सकता है. नए साल के पहले दिन पूजन के समय मां लक्ष्मी को धनिया जरूर अर्पित करना चाहिए.

दरअसल, धनिए का संबंध धन से बताया गया है. इसे तिजोरी या पूजन स्थल में रखने से आर्थिक स्थिरता और धन की वृद्धि होती है. 

ज्योतिष के मुताबिक, धनिया के बीज से पौधे उगना विकास और नए आरंभ का प्रतीक भी माना जाता है.

पूजा में प्रयोग किए गए इस धनिए का प्रयोग खाने में नहीं करना चाहिए, ऐसा करना बेहद अशुभ माना जाता है.

बल्कि, नए साल के 7 दिन बाद आप चाहे तो इस धनिए को गाय को खिला सकते हैं या अपने घर के पौधों में भी डाल सकते हैं.