जल्द आने वाली है निर्जला एकादशी, भूलकर न करें ये गलतियां

By: Aajtak.in

निर्जला एकादशी का व्रत इस बार 31 मई, बुधवार को रखा जाएगा. निर्जला एकादशी सबसे सर्वोत्तम एकादशी मानी जाती है. 

ऐसा कहा जाता है कि निर्जला एकादशी का व्रत करने वालों को सभी पापों से मुक्ति मिल जाती है और पुण्य की प्राप्ति होती है. 

आइए जानते हैं कि निर्जला एकादशी के दिन किन गलतियों से सावधान रहना चाहिए. 

निर्जला एकादशी के व्रत पर चावल खाने से परहेज करना चाहिए. दरअसल, एकादशी के दिन चावल खाना अशुभ माना जाता है. 

चावल न खाएं

निर्जला एकादशी के दिन मदिरा का सेवन न करें, ऐसा करने से भगवान विष्णु नाराज हो जाते हैं.  

मदिरा का सेवन न करें

निर्जला एकादशी के दिन तामसिक भोजन का सेवन भी नहीं करना चाहिए और एकादशी के नियमों का पालन करें. 

तामसिक भोजन न करें

निर्जला एकादशी के दिन ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए. इस दिन सिर्फ ईश्वर की पूजा पर ही ध्यान लगाना चाहिए. 

ब्रह्मचर्य का पालन करें

निर्जला एकादशी के दिन सबका आदर सत्कार करें. किसी के साथ बुरा व्यवहार न करें. 

अनादर न करें

एकादशी के दिन पशु पक्षियों के लिए जल जरूर रखें, इससे भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होगी. 

पशु पक्षियों के लिए जल

निर्जला एकादशी के दिन स्नान करने के बाद व्रत का संकल्प लें और सूर्यदेव को जल जरूर अर्पित करें. 

सूर्यदेव को जल अर्पित करें