कल निर्जला एकादशी है. यह साल की सबसे बड़ी एकादशी होती है. ज्योतिषियों का कहना है कि इस दिन कुछ विशेष उपाय करने से धनधान्य में वृद्धि होती है.
कहते हैं कि निर्जला एकादशी घर की तिजोरी या दुकान के गल्ले में कुछ खास चीजें रखने से पूरे से साल धन की वर्षा होती है. आइए इन शुभ चीजों के बारे में जानते हैं.
1. निर्जला एकादशी पर पीले कपड़े में 5 कौड़ी और थोड़ी सा केसर, हल्दी की गांठ, चांदी के सिक्के के साथ बांधकर तिजोरी या धन रखने के स्थान पर रख दें.
2. तिजोरी में 10-10 के नोट की एक गड्डी रखें. कुछ पीतल और तांबें के सिक्के भी रखें. कुछ सिक्के आपनी जेब में भी रखें. इससे मां लक्ष्मी और कुबेर प्रसन्न रहते हैं.
3. तंत्र-मंत्र में दक्षिणावर्ती शंख का विशेष महत्व है. इसे पूजन स्थल या तिजोरी में रखने से मां लक्ष्मी आकर्षित होती हैं और रंक को भी राजा बना देती हैं.
4. बहेड़ा का पेड़ महुआ के पेड़ जैसा होता है. निर्जला एकादशी पर इसकी जड़ या पत्ते लाकर उनकी पूजा करें. फिर इन्हें लाल वस्त्र में बांधकर भंडारगृह या तिजोरी में रख दें.
5. निर्जला एकादशी पर शंखपुष्पी की जड़ को पूजें और फिर इसे चांदी की डिब्बे में प्रतिष्ठित करके, उसे धन की पेटी, तिजोरी, भण्डार घर या बक्से में रख दें.
6. ऐश्वर्य वृद्धि यंत्र या धनदा यंत्र की स्थापना करें. दोनों में से किसी भी एक यंत्र को विधिवत रूप से पूजन करके उसे धन रखने के स्थान पर या तिजोरी में रख दें.