साल की सबसे बड़ी एकादशी पर मिट्टी के कलश से करें ये उपाय, सालभर दूर रहेगी गरीबी

ज्येष्ठ शुक्ल एकादशी को निर्जला एकादशी का व्रत रखा जाता है. यह साल की सबसे बड़ी एकादशी होती है. इस बार निर्जला एकादशी 18 जून को है.

ज्योतिषविदों की मानें तो निर्जला एकादशी पर एक विशेष उपाय बड़ा लाभकारी सिद्ध हो सकता है. ये उपाय कभी धन के भंडार खाली नहीं होने देता.

अगर आपके हाथ में पैसा नहीं टिकता. पैसा हाथ में आते ही खर्च हो जाता है, तो निर्जला एकादशी पर आपको ये उपाय जरूर करना चाहिए.

निर्जला एकादशी पर मिट्टी का एक छोटा सा कलश घर लाएं. इस कलश में 1-1 रुपए के 5 सिक्के डाल दें. फिर इसे चावल, गेंहू या जौ से भर दें.

क्या है उपाय?

इसके बाद लाल रंग का कपड़ा लें और कलश के मुंह पर बांध दें. फिर इस पर एक कलावा बांध दीजिए.

अब इस कलश को मां लक्ष्मी की प्रतिमा के पास रख दें और विधिवत पूजा करें. निर्जला एकादशी पर पूरे दिन इस कलश को वहीं रखा रहने दें.

फिर अगले दिन मां लक्ष्मी की पूजा करने के बाद इसे वहां से उठा लें और तिजोरी, अलमारी या फिर धन के स्थान पर रख दें.

यह छोटा सा उपाय करने से व्यक्ति को कुछ ही दिन में धन लाभ होने लगेगा. व्यक्ति को भाग्य का पूरा साथ मिलेगा.