इस बार निर्जला एकादशी 18 जून, मंगलवार की है. हिंदू पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को निर्जला एकादशी का व्रत रखा जाता है.
निर्जला एकादशी के दिन श्रीहरि और माता लक्ष्मी की उपासना की जाती है. भीमसेनी एकादशी के नाम से जाना जाता है.
निर्जला एकादशी सभी एकादशियों में सबसे ज्यादा सर्वश्रेष्ठ मानी जाती है. इस व्रत को करने से सालभर की एकादशी का व्रत प्राप्त होता है.
इस बार निर्जला एकादशी बहुत ही खास मानी जा रही है क्योंकि इस दिन त्रिपुष्कर योग, शिव योग और स्वाति नक्षत्र का संयोग बन रहा है.
निर्जला एकादशी के पारण वाले दिन सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि योग, अमृत सिद्धि योग का संयोग बनने जा रहा है.
तो आइए जानते हैं कि निर्जला एकादशी के दिन से किन राशियों पर श्रीहरि की कृपा बरसेगी
निर्जला एकादशी मेष वालों को धन लाभ कराएगा. करियर में उन्नति प्राप्त होगी. मां लक्ष्मी की कृपा से पैसों के निवेश से भी लाभ होगा. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी जिससे पैसों की समस्याएं दूर होंगी.
निर्जला एकादशी से कर्क वालों के जीवन में खुशियों का आगमन होगा. जीवन में घर, वाहन का सुख प्राप्त होगा. कारोबार में सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे. धनधान्य की प्राप्ति भी हो सकती है.
निर्जला एकादशी पर बनने जा रहे दुर्लभ संयोग तुला वालों के लिए शुभ माने जा रहे हैं. मां लक्ष्मी की कृपा से बैंक बैलेंस बढ़ेगा. पद और प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी होगी. जो लोग नौकरी नहीं कर रहे हैं, उनको अच्छी नौकरी प्राप्त होगी.
निर्जला एकादशी से मीन वालों को तरक्की के अवसर प्राप्त होंगे. मीन वालों को मनचाही नौकरी या बिजनेस करने का अवसर मिल सकता है. यह समय अनुकूल माना जा रहा है. कार्यक्षेत्र में काम की सराहना होगी.