निर्जला एकादशी 18 जून यानी आज है. यह साल की सबसे बड़ी एकादशी होती है. इस दिन दान-धर्म के कार्यों का फल कई गुना होता है.
ऐसी मान्यताएं हैं कि निर्जला एकादशी की दिव्य रात कुछ विशेष उपाय करने से धन-संपत्ति में वृद्धि होती है. आर्थिक मोर्चे पर सारे संकट दूर हो जाते हैं.
1. अगर आप आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं तो निर्जला एकादशी की रात को अष्टलक्ष्मी की पूजा करें. अष्टलक्ष्मी को लाल माला चढ़ाएं.
2. निर्जला एकादशी की रात एक गुलाबी रंग का कपड़ा लें और उस पर श्रीयंत्र और अष्टलक्ष्मी की तस्वीर स्थापित करें.
इसके बाद इसे अपने व्यापार या काम-धंधे के स्थान पर स्थापित करें. व्यापार में आ रही अड़चनें दूर हो जाएंगी और उन्नति के रास्ते खुलेंगे.
3. निर्जला एकादशी की रात को दक्षिणावर्ती शंख में जल भरकर विष्णु भगवान का अभिषेक जरूर करें. आपकी आर्थिक समस्याएं दूर होंगी.
मां लक्ष्मी को प्रसन्न करना है तो उनके साथ भगवान विष्णु का पूजन करना भी जरूरी है. अन्यथा देवी की पूजा का फल नहीं मिलेगा.
4. निर्जला एकादशी की रात 'ऐं ह्रीं श्रीं अष्टलक्ष्मीयै ह्रीं सिद्धये मम गृहे आगच्छागच्छ नम: स्वाहा' मंत्र का 108 बार जाप करें. धन लाभ होगा.