निर्जला एकादशी पर बनेगा ये शुभ संयोग, भूलकर न करें ये गलतियां

इस बार निर्जला एकादशी 18 जून, मंगलवार को मनाई जाएगी. इस दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है.

हिंदू पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को निर्जला एकादशी मनाई जाती है. 

इस बार निर्जला एकादशी बहुत ही खास मानी जा रही है क्योंकि इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि योग, अमृत सिद्धि का संयोग बनने जा रहा है. 

वहीं, ज्योतिषियों की मानें तो, निर्जला एकादशी के दिन कुछ गलतियों से भी सावधान रहना चाहिए. तो आइए जानते हैं उन गलतियों के बारे में.

निर्जला एकादशी का जिसने भी व्रत रखा है उन्हें जल ग्रहण नहीं करनी चाहिए. ऐसा करना वर्जित माना जाता है.

निर्जला एकादशी के दिन मांस, मदिरा और तामसिक भोजन का सेवन करने बचना चाहिए. अशुभ होता है. 

निर्जला एकादशी के व्रत के दौरान ब्रह्मचर्य का पालन जरूर करना चाहिए. साथ ही काले रंग के वस्त्र नहीं पहनने चाहिए.

व्रत वाले दिन जल से भरा हुआ कलश दान करें और प्यासे लोगों को पानी जरूर पिलाएं.

निर्जला एकादशी के दिन तुलसी के पत्ते नहीं तोड़ने चाहिए. यदि पत्ते बहुत ही जरूरी है तो आप एक दिन पहले ही पत्तों को तोड़कर रख सकते हैं.

निर्जला एकादशी के दिन किसी से लड़ाई झगड़ा नहीं करना चाहिए और ना किसी के लिए बुरा बोलना चाहिए.