साल की सबसे बड़ी निर्जला एकादशी का व्रत 18 जून यानी आज रखा जाएगा. इस दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की संयुक्त पूजा से भक्तों का कल्याण हो जाता है.
ज्योतिषविदों का कहना है कि निर्जला एकादशी पर घर के मंदिर में दो खास यंत्र स्थापित करने से सुख-संपन्नता बनी रहती है और धनधान्य में वृद्धि होती है.
विष्णु यंत्र घर में स्थापित करने से कई विशेष लाभ होते हैं. जिस घर में विष्णु यंत्र होता है, वहां कभी गरीबी या दरिद्रता दस्तक नहीं देती है. सुख-समृद्धि बनी रहती है.
विष्णु यंत्र कार्यक्षेत्र में उन्नति दिलाता है. व्यापार में वृद्धि और परिवार में सुख-समृद्धि लेकर आता है. विवाह में आने वाली अड़चनें भी दूर हो जाती हैं.
विष्णु यंत्र को आप घर के मंदिर या दफ्तर में भी रख सकते हैं. इसे उत्तर दिशा में स्थापित करने से जातक को शुभ परिणाम मिलते हैं.
श्रीयंत्र धन की देवी मां लक्ष्मी का यंत्र है. जहां श्रीयंत्र की स्थापना होती है, वहां मां लक्ष्मी आने के लिए विवश हो जाती हैं. इसलिए इसे घर में रखना शुभ होता है.
श्रीयंत्र की सिद्धि भगवान शंकराचार्य ने की थी. दुनिया में सबसे ज्यादा प्रसिद्ध और ताकतवर यंत्र श्रीयंत्र ही है. श्रीयंत्र को धन का प्रतीक माना जाता है.
श्रीयंत्र को घर में स्थापित करने से सुख-सम्पन्नता, समृद्धि और एकाग्रता में वृद्धि होती है. दरिद्रता इसे देखते ही छूमंतर हो जाती है. श्रीयंत्र को हमेशा उत्तर दिशा में रखना चाहिए.