अंबानी के घर में 108 पंडितों ने की गणेश पूजा, मुख्य पुजारी ने बताया 1 दिन ही क्यों हुआ विसर्जन

9 Sep 2024

Mradul Singh Rajpoot

गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर अंबानी परिवार ने एंटीलिया में गणेश जी की प्रतिमा स्थापित की थी जिसका रविवार रात विसर्जन किया गया.

Credit: Aajtak.in

अंबानी फैमिली ने इस मौके पर एक भव्य समारोह आयोजित किया जिसमें न केवल बॉलीवुड की ए-लिस्टर्स बल्कि कई अन्य हस्तियां भी शामिल हुई थीं.

Credit: Viralbhayani

अंबानी फैमिली के गणेश पूजन के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर सामने आए जिसमें एंटीलिया में कई पंडित गणेश जी की विधिवत पूजा करवा रहे हैं.

Credit: Viralbhayani

एंटीलिया में गणेश पूजन के मुख्य पुजारी पंडित चंद्रशेखर शर्मा थे जो 108 पंडितों के साथ पूजन कराने पहुंचे थे.

Credit: Viralbhayani

पंडित चंद्रशेखर शर्मा ने Aajtak.in को बताया, 'हर साल की तरह इस साल भी मैं 108 पंडितों के साथ एंटीलिया में गणेश स्थापना करने पहुंचा था.'

Credit: Aajtak.in

'तीज के दिन गणेश जी को लाया गया था और गणेश चतुर्थी पर विधि विधान के साथ उनकी स्थापना और पूजा की गई थी.'

Credit: Aajtak.in

'8 सितंबर को अगले बरस जल्दी आना की कामना के साथ उनका विसर्जन किया गया.'

Credit: Viralbhayani

पंडित चंद्रशेखर ने आगे बताया, 'हम सभी 108 पंडितों ने घन पाठ के द्वारा गणेश जी की स्थापना की थी. सभी मंत्रों में से घन पाठ के दैविक मंत्रों का सबसे अधिक महत्व है.'

Credit: Aajtak.in

अंबानी फैमिली 1 दिन ही गणेश स्थापना क्यों करती है, इस सवाल पर पंडित चंद्रशेखर ने कहा, 'घर में गणेश प्रतिमा स्थापना का नियम होता है.' 

Credit: Aajtak.in

'पंचमी के दिन मिट्टी की प्रतिमा को घर लाया जाता है. चतुर्थी के दिन पूजा की जाती है और पंचमी के दिन विसर्जन होता है. अंबानी फैमिली ने एंटीलिया में गणेश स्थापना की थी जो उनका घर था. और यह नियम वहां भी लागू था.'

Credit: Viralbhayani