भयानक भूकंप और विश्व युद्ध की शुरुआत... साल 2024 के लिए नास्त्रेदमस ने की ये भविष्यवाणी

फ्रांसीसी दार्शनिक नास्त्रेदमस ने सन 1555 में प्रकाशित अपनी किताब Les Propheties में दुनिया को लेकर कई भविष्यवाणी की है.

Nostradamus

Credit: Getty

लगभग 450 साल पहले नास्त्रेदमस द्वारा जर्मनी में एडोल्फ हिटलर के उदय से लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति कैनेडी की हत्या तक की भविष्यवाणी सटीक साबित हुईं हैं. 

Credit: Getty

नास्त्रेदमस की भविष्यवाणियों में साल 2024 का भी उल्लेख है. नास्त्रेदमस के अनुसार, साल 2024 में भयानक भूकंप और विश्व युद्ध की व्यापक आशंका है. 

Credit: Getty

नास्त्रेदमस के अनुसार, साल 2024 में पोप फ्रांसिस को लेकर अनहोनी की आशंका है. 86 साल के पोप फ्रांसिस पहले से ही कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हैं.

Credit: Getty

क्लाइमेट चेंज को लेकर नास्त्रेदमस ने भविष्यवाणी की है कि 2024 में तेज तूफान या तापमान में वृद्धि से मौसम में अधिक व्यवधान रहेगा.

Credit: Getty

इसके अलावा फ्रांसीसी दार्शनिक ने दूसरे विश्व युद्ध की समाप्ति के 79 साल बाद एक नए विश्व युद्ध की शुरुआत की भविष्यवाणी की है.

Credit: Getty

 रूस-यूक्रेन में जारी जंग और चीन-ताइवान के बीच संघर्ष में और बाहरी देशों की एंट्री नए विश्व युद्ध की वजह हो सकती है.

Credit: Getty

नास्त्रेदमस ने साल 2024 में एक शक्तिशाली और भयानक भूकंप की भविष्यवाणी की है, जिससेहजारों लोगों की जान जा सकती है.

Credit: Getty

हालांकि, इस भूकंप से भविष्य में खतरे की आशंका कहां है. इसका कोई उल्लेख नहीं है. लेकिन नास्त्रेदमस की यह भविष्यवाणी हाल ही में मोरक्को में आए भूकंप की यादों को ताजा करता है.

Credit: Getty