इन 4 तारीखों पर जन्मे लोग होते हैं बेहद भरोसेमंद, बुरे हालात में नहीं छोड़ते साथ

8 Dec 2024

AajTak.In

Getty Images

व्यक्ति का स्वभाव, भविष्य उस व्यक्ति के मूलांक के ऊपर निर्भर करता है. मूलांक व्यक्ति के जन्म की तारीख पर निर्धारित होते हैं.

Getty Images

अंक ज्योतिष के जानकारों की मानें तो मूलांक 4 के लोग बेहद भरोसेमंद होते हैं. इस मूलांक के जातक बुरे वक्त में भी आपका साथ नहीं छोड़ते हैं.

Getty Images

किसी भी माह की 4, 13, 22 और 31 तारीख को जन्में लोगों का मूलांक 4 होता है. अक ज्योतिष शास्त्र के अनुासर मूलांक 4 का स्वामी ग्रह राहु है.

किन लोगों का है मूलांक 4?

Getty Images

ऐसा कहा जाता है कि इन 4 तारीखों पर जन्मे लोग हर हाल में अपना वादा निभाते हैं. आप बुरे वक्त में हमेशा इन्हें साथ खड़ा पाएंगे.

Getty Images

ऐसा माना जाता है कि इस मूलांक के लोग व्यवस्थित तरीके से रहना और अनुशासन पसंद करते हैं. यह निमय और समय के भी बहुत पाबंद होते हैं.

Getty Images

अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मूलांक 4 के जातक बड़े ही मेहनती होते हैं और सही समय पर लक्ष्य को पाने का क्षमता रखते हैं.

स्वभाव

Getty Images

साथ ही, यह लोग कठिन परिस्थितियों से भी नहीं घबराते हैं. यह लोग कोई संकल्प लेने के बाद पीछे बिल्कुल नहीं हटते हैं.

Getty Images

इन तारीखों पर जन्म लोगों को बहुत अच्छा पार्टनर भी माना जाता है. कहते हैं कि यह लोग एक बार किसी का हाथ थाम लें तो पूरी उम्र नहीं छोड़ते हैं.

Getty Images