24 Nov 2024
AajTak.In
Getty Images
न्यूमेरोलॉजी यानी अंक ज्योतिष के जरिए किसी भी इंसान के बीते कल, वर्तमान और भविष्य के बारे में अंदाजा लगाया जा सकता है.
Getty Images
अंक ज्योतिष में इंसान की जन्म तिथि के आधार पर एक अंक निर्धारित होता है, जिसे मूलांक कहते हैं. इसी से व्यक्ति की पर्सनैलिटी का अंदाजा लगाया जाता है.
Getty Images
न्यूमेरोलॉजी के एक्सपर्ट बताते हैं कि तीन खास तारीखों पर जन्मे लोगों में 25 से 45 की उम्र में बेशुमार धन कमाने की प्रबल संभावना होती है.
Getty Images
अंक ज्योतिष के मुताबिक, जिन लोगों का मूलांक 5 होता है, उनमें कम उम्र में ही धन का अंबार लगाने की संभावना अधिक रहती है.
Getty Images
इस मूलांक के लोग चुनौतियों का सामना करने सेघबराते नहीं हैं. यही वजह की दूसरों की तुलना में यह जल्दी कामयाबी हासिल कर लेते हैं.
Getty Images
अब सवाल उठता है कि मूलांक 5 किन तारीखों पर जन्मे लोगों का होता है? किसी भी माह की 5, 14 या 23 तारीख पर जन्मे लोगों का मूलांक 5 होता है.
Getty Images
यहां 1+4 और 2+3 को जोड़क मूलांक निर्धारित किया गया है. कहते हैं मूलांक 5 के स्वामी बुध ग्रह हैं, जो वाणी, ज्ञान और बुद्धि का के स्वामी हैं.
Getty Images
इसीलिए इस मूलांक के जातक करियर, व्यापार या कला के क्षेत्र में बहुत अच्छा प्रदर्शन करते हैं. ये लोग बड़े ही बुद्धिमान, साहसी और कर्मशील होते हैं.
Getty Images