30 साल संघर्ष करने के बाद बेशुमार धन कमाते हैं इन 3 तारीखों पर जन्मे लोग

28 Nov 2024

AajTak.In

Getty Images

न्यूमेरोलॉजी यानी अंक ज्योतिष के जरिए किसी भी इंसान का व्यवहार या उसके भूत, वर्तमान या भविष्य के बारे में पता किया जा सकता है.

Getty Images

अंक ज्योतिष में व्यक्ति की जन्म तिथि के आधार पर एक मूलांक निर्धारित किया जाता है. यही मूलांक उस व्यक्ति से जुड़े राज खोलता है.

Getty Images

न्यूमेरोलॉजी की मानें तो जिन लोगों का मूलांक 8 होता है, वो 30-35 साल की उम्र तक कड़ा संघर्ष करने के बाद बेशुमार धन दौलत कमाते हैं.

Getty Images

बता दें कि तीन खास तारीखों पर जन्मे लोगों का मूलांक 8 होता है. आइए आपको इन शुभ तारीखों के बारे में बताते हैं.

Getty Images

किसी भी महीने की 8, 17 और 26 तारीखों पर जन्मे लोगों का मूलांक 8 होता है. इन तारीखों पर जन्मे लोग अधिक धैर्यवान और स्थिर होते हैं.

मूलांक 8 की तारीखें

Getty Images

अक्सर इन्हें 30-35 साल की उम्र के बाद ही कामयाबी मिलती है. ये लोग बहुत सोच-समझकर किसी पेशे में हाथ डालते हैं और इनके टारगेट बहुत लंबे होते हैं.

Getty Images

मूलांक 8 के स्वामी शनि हैं, जो कर्मफल के स्वामी और न्याय के देवता माने गए हैं. इसलिए मूलांक 8 वाले लोग अक्सर कर्म के अनुसार फल प्राप्त करते हैं.

मूलांक 8 के स्वामी

ये लोग बेहद मेहनती होते हैं और सफलता के लिए लगातार प्रयास करते हैं. ये लोग इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी और कंस्ट्रक्शन की फील्ड में खूब सफल होते हैं.

Getty Images