बाल, नाखून या दाढ़ी किस दिन नहीं कटवाने चाहिए, प्रेमानंद महाराज ने दिया उत्तर

7 FEB 2025

aajtak.in

ठाकुर जी और राधारानी के भक्त यानी  वृंदावन के जाने माने प्रेमानंद जी महाराज अक्सर लोगों को जीवन से जुड़ी समस्याओं का हल बताते हैं.

प्रेमानंद महाराज का एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह बता रहे हैं कि बाल, नाखून और दाढ़ी किस दिन कटवानी चाहिए.

प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि, 'क्षौर कर्म का मतलब होता है बाल बनाना या दाढ़ी काटना या ऐसा कोई भी कर्म सप्ताह में केवल दो ही दिन करें. '

'अगर कोई इन कार्यों को किसी भी दिन करेगा तो उन लोगों को जीवन में हानि का सामना करना पड़ सकता है.'

आगे प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि ,' वहीं आजकल लोग दिन में तीन तीन बार चिकन खा लेते हैं इसलिए उनकी बुद्धि भ्रष्ट रहती है. '

प्रेमानंद महाराज आगे यह भी बताते हैं कि किस दिन क्षौर कर्म यानी दाढ़ी-बाल कटवाने चाहिए और किस दिन नहीं कटवाने चाहिए. 

प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि, 'रविवार का दिन सूर्य भगवान का दिन होता है इसलिए इस दिन क्षौर कर्म करने से धन और बुद्धि की हानि होती है.'

'जो व्यक्ति शिव उपासक है, वो सोमवार के दिन क्षौर कर्म न करें.'

'इसके अलावा, बाल बनाना या दाढ़ी काटना जैसे कर्म मंगलवार और शनिवार को भी नहीं करवाने चाहिए वरना आयु अपहरण होती है.'

'लेकिन, बुधवार के दिन क्षौर कर्म यानी बाल और दाढ़ी कटवाने से जीवन में सुख और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है.' 

'वहीं बृहस्पतिवार के दिन भी क्षौर कर्म करने से बचना चाहिए. यह दिन गुरु का दिन है इसलिए इस दिन क्षौर कर्म करवाने से लक्ष्मी, मान और भक्ति की हानि होती है.'

'लेकिन, शुक्रवार के दिन क्षौर कर्म करवाना चाहिए ऐसा करने से जीवन में लाभ और यश की प्राप्ति होती है.'