पद्मिनी एकादशी पर करें ये 4 काम, धन-दौलत से झोली भर देंगे पाताल में बैठे विष्णु

पद्मिनी एकादशी पर करें ये 4 काम, धन-दौलत से झोली भर देंगे पाताल में बैठे विष्णु

अधिक मास या मलमास शुक्ल पक्ष में पड़ने वाली एकादशी को पद्मिनी एकादशी कहा जाता है. इस साल पद्मिनी एकादशी 29 जुलाई को है.

चातुर्मास चल रहा है और इस समय भगवान विष्णु पाताल लोक में रहते हैं. इस दौरान सृष्टि का संचालन शिवजी के हाथों में रहता है.

कहते हैं कि पद्मिनी एकादशी पर कुछ विशेष उपाय पाताल लोक में विराजमान विष्णु जी को आशीर्वाद देने पर मजबूर कर देते हैं.

1. पद्मिनी एकादशी पर शाम के समय तुलसी के आगे दीपक प्रज्वलित करें और "ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नम:' मंत्र का जाप करें.

उपाय

इसके बाद तुलसी की 11 बार परिक्रमा करें. ऐसा करने वालों को भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी दोनों का आशीर्वाद प्राप्त होगा.

2. विष्णु जी के आगे घी का दीपक जलाकर पूर्व दिशा की ओर मुख करके गीता के 11वें अध्याय का पाठ करें. रोजगार की समस्या दूर होगी.

3. पद्मिनी एकादशी के दिन खीर में तुलसी की पत्तियां डालकर भगवान विष्णु जी को भोग लगाएं लगाएं. दांपत्य जीवन की सारी समस्याएं हल होंगी.

4. पद्मिनी एकादशी पर गरीब और असहाय लोगों को भोजन कराएं. और उन्हें अपने सामर्थ्य के अनुसार दान-दक्षिणा जरूर दें.