पद्मिनी एकादशी पर घर ले आएं ये शुभ चीजें, धन की नहीं होगी कभी कमी

By: Aajtak.in

इस बार 29 जुलाई, शनिवार को पद्मिनी एकादशी का व्रत रखा जाएगा. हर मास में दो एकादशी पड़ती है. 

पद्मिनी एकादशी सावन की दूसरी एकादशी है लेकिन, अधिकमास की पहली एकादशी है. 

अधिकमास में पड़ने वाली इस एकादशी को पुरुषोत्तम एकादशी या मलमासी एकादशी के नाम से भी जाना जाता है. 

अधिकमास की पद्मिनी एकादशी बेहद खास मानी जाती है. इस दिन भगवान विष्णु की उपासना की जाती है. 

पुरुषोत्तम एकादशी के दिन पूजा करने से सभी कष्टों से मुक्ति मिल जाती है. 

तो आइए जानते हैं कि पद्मिनी एकादशी के दिन कौन सी चीजें लाना बेहद शुभ माना जाता है. 

जगत के पालनहार श्रीहरि को तुलसी बेहद प्रिय है. इसलिए पद्मिनी एकादशी के दिन घर में तुलसी का पौधा स्थापित करें. इससे घर में बरकत आएगी. 

तुलसी

पद्मिनी एकादशी के दिन कामधेनु गाय घर लाना बेहद लाभकारी माना जाता है. इसे घर में लाने से सभी परेशानियां दूर होती है. 

कामधेनु गाय

मोर पंख भी भगवान विष्णु की बेहद प्रिय है और एक साथ 3 मोर पंख लाना तो सबसे शुभ माना जाता है. 

मोर पंख

पद्मिनी एकादशी के दिन पीली कौड़ियां घर ले आएं. साथ ही कौड़ियों को लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख दें. 

पीली कौड़ियां

पद्मिनी एकादशी के दिन लघु नारियल भी घर लाना अच्छा माना जाता है. कहते हैं कि नारियल को तिजोरी में रखने से धन की सभी समस्या दूर हो जाती है. 

लघु नारियल