हथेली के तिल देते हैं कई संकेत, यूं करें पहचान

By: Siddharth Rai  09 November 2021

हस्तशास्त्र में हथेली पर त‌िल का विशेष महत्व है. अगर आपकी हथेली में तिल है तो  यह आपके लिए धन-पैसे के मामले में लकी साबित हो सकता है. 

हथेली का त‌िल अगर मुट्ठी बंद करने पर दिखाई नहीं देता है तो शुभ माना जाता है.

ऐसे व्यक्ति जिनकी हथेली पर अंगूठे के नीचे तिल है, उन्हें जीवन में अपार सफलता मिलती है. 

लेकिन अगर अंगूठे के ऊपर तिल है तो उस व्यक्ति को मेहनत करने के बाद भी परिणाम अच्छा नहीं मिलता. 

हाथ की मध्यमा उंगली पर त‌िल शुभ माना जाता है. जिसकी मध्यमा उंगली पर तिल होता है उसे सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है.

वहीं जिन लोगों की हथेली में चंद्र पर्वत पर त‌िल होता है उनका मन अस्‍थ‌िर और अशांत रहता है. ऐसे व्यक्त‌ियों को विवाह से संबंधित परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है.

ज‌िस व्यक्त‌ि की बायीं हथेली में त‌िल होता है वह खूब धन कमाते हैं लेक‌िन खर्चीले स्वभाव के कारण बचत कम ही कर पाते हैं.

हाथ की सबसे छोटी उंगली पर तिल वाले लोगों को जीवन में धन की कभी कमी नहीं होती लेकिन उतार-चढ़ाव आते रहते हैं.

हस्‍तरेखा शास्‍त्र के अनुसार अगर क‍िसी की हथेली के शुक्र क्षेत्र पर तिल हो तो जीवन में कई बीमार‍ियों का संकेत होता है. इसके अलावा हृदय रेखा पर तिल हार्ट संबंधी परेशान‍ियों का संकेत देते हैं. 

धर्म की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...