By: Aaj Tak

हथेली पर ये अशुभ निशान होने से घट जाती है इंसान की उम्र


हथेली की रेखाओं में हमारे भाग्य के कई रहस्य छिपे होते हैं. इसे देखकर आप धन, करियर और यहां तक कि आयु के बारे में जान सकते हैं.


हाथ की रेखाओं में असमय मृत्यु, अल्प आयु या अकाल मृत्यु का योग भी छिपा होता है, जिसे अल्पायुष योग भी कहते हैं.


कहते हैं कि जिस इंसान की हथेली पर अल्पायुष योग होता है, वो लंबे समय तक जीवित नहीं रहता है. कम उम्र में उनका निधन हो जाता है.


जब हथेली पर भाग्य रेखा के पास आयुष रेखा और मस्तिष्क रेखा के बीच में गुणा या क्रॉस का चिह्न बनता है तो उसे अल्पायुष योग कहते हैं.

कैसे बनता है अल्पायुष योग?


जिस भी पुरुष या स्त्री की हथेली पर यह अशुभ निशान होता है, उनकी असमयिक या कम उम्र में मृत्यु हो जाती है.


ऐसे लोगों में दुर्घटना, बीमारी, सुसाइड या किसी आकस्मिक घटना की संभावना भी अधिक रहती है. इन्हें बहुत संभलकर रहना चाहिए.


यदि हथेली पर भाग्य रेखा मस्तिष्क रेखा को काटे बिना शनि पर्वत तक पहुंचती है, तब भी व्यक्ति लंबे जीवन का आनंद नहीं ले पाता है.


इसके अलावा, आयु रेखा का बीच में से टूटा होना भी अल्प आयु या असमयिक मृत्यु की ओर इशारा करता है.