19th December 2021 By: Siddharth Rai

हाथ की इन रेखाओं से जानें कितनी होगी आपकी उम्र

व्‍यक्ति के जन्म के साथ ही उसका भाग्य एवं तकदीर लिखी जाती है.

धरती पर जन्‍म लेने वाले हर प्राणी की उम्र यानी आयु भी जन्म के समय ही निर्धारित होती है.

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार हाथों की रेखाओं को देखकर व्‍यक्ति की उम्र की भविष्‍यवाणी की जा सकती है.

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार हथेली पर जो रेखाएं एवं निशान होते हैं वो व्यक्ति के भूतकाल, वर्तमान और भविष्य के बारे में बताते हैं.

हस्तरेखा में मणिबंध रेखा काफी महत्वपूर्ण मानी जाती है. इस रेखा के माध्यम से व्यक्ति की आयु समेत जीवन की कई बातों का पता लगाया जा सकता है.

कलाई और हथेली को जोड़ने वाली रेखा मण‌िबंध रेखा कहलाती है. मणिबंध पर बने निशान से व्यक्ति की आयु के बारे में जानकारी मिलती है.

जिस व्यक्ति के इन दोनों उंगलियों के बीच में दूरी है, ऐसे व्यक्ति का स्वभाव लापरवाह किस्म का होता है. ऐसे व्यक्ति स्वार्थी किस्म के होते हैं. 

यदि किसी जातक के हाथ में मणिबंध पर एक ही रेखा हो तो उस व्यक्ति की आयु 25 वर्ष तक होती है.

अगर मणिबंध पर दो रेखा होती हैं तो जातक की उम्र 50 वर्ष तक होती है.

मणिबंध पर तीन रेखा बनने पर जातक की आयु 75 साल तक होती है.

मणिबंध पर चार रेखाएं भाग्यशाली व्यक्ति के हाथ में ही होती हैं, ऐसे व्यक्ति संपन्न एवं दीर्घायु वाले होते हैं.

यदि कोई रेखा मणिबंध से शनि पर्वत तक जाती है, तो ऐसे व्यक्ति बहुत ही भाग्यशाली और सुविधा से संपन्न होते हैं.

मणिबंध पर कोई शुभ चिन्ह जैसे की स्वास्तिक या द्वीप का निशान हो तो ऐसे में भाग्य चमकने की उम्मीद होती है.

धर्म की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More