जीवन में सफलता प्राप्त करने में धन का विशेष योगदान होता है.
हस्तरेखा के अनुसार हाथ में कई योग व्यक्ति के भाग्य में धन की स्थिति बताते हैं.
आइए जानते हैं हाथ में कैसी रेखाओं वाले लोग होते हैं धनी...
भाग्य रेखा शुक्र पर्वत से आरंभ होकर शनि के क्षेत्र के मध्य तक पहुंचे तो व्यक्ति के जीवन में धन की कमी नहीं होती है.
हथेली में जीवन रेखा, मस्तिष्क रेखा और भाग्य रेखा को मिलाकर M का निशान बन रहा है तो व्यक्ति धनवान बन सकता है.
भाग्य रेखा मणिबंध से शुरू होकर सीधी शनि पर्वत तक जाती है और साथ में सूर्य रेखा भी पतली लंबी होती है तो अचानक धन लाभ मिलता है.
जब भाग्य रेखा और चंद्र रेखा मिलकर शनि पर्वत पर पहुंचती है तो धन की कमी नहीं होती है.
हथेली की भाग्य रेखा यदि सूर्य रेखा पर जाकर मिलती है तो ऐसे व्यक्ति को अचानक धन की प्राप्ति होती है.