By: Sumit Kumar

JKLMN...हथेली पर इंग्लिश वर्ड जैसे इन निशानों का क्या है अर्थ


हथेली की आड़ी-तिरिछी रेखाएं कई बार कुछ खास आकृतियां बनाती हैं, जो दिखने में बिल्कुल अंग्रेजी के अक्षरों जैसी लगती हैं.


कुछ लोगों की हथेली पर तो J K L M और N जैसे अक्षर भी दिखाई देते हैं. क्या आप जानते हैं कि इनका अर्थ क्या होता है.


जिन लोगों की हथेली पर J की आकृति बनती है, वो अक्सर शॉर्टकट तरीके से धन कमाने की राह चुनते हैं.

हथेली पर J का मतलब


हालांकि महिलाओं की हथेली पर ये निशान अशुभ समझा जाता है. ऐसी महिलाओं को गर्भावस्था में विशेष ख्याल रखना पड़ता है.


किसी इंसान की हथेली पर K अक्षर के समान आकृति दुर्भाग्य का सूचक होती है. यह आकृति बीच हथेली से मध्‍यमा अंगुली तक जाती है.

K बनाता है बदनसीब


इस तरह का निशान इंसान के भाग्य में बाधाएं पैदा करता है. इन्हें कठोर परिश्रम के बावजूद मुश्किल से सफलता मिलती है.


हथेली पर L अक्षर के समान आकृति कुंडली में केतु की शुभ स्थिति को दर्शाती है. ऐसा कहते हैं कि इन लोगों की उम्र बहुत लंबी होती है.

L निशान वालों की उम्र लंबी


ऐसा कहते हैं कि जिन लोगों की हथेली पर M अक्षर जैसी आकृति बनती है, उनकी पढ़ाई-लिखाई में दिलचस्पी बहुत ज्यादा होती है.

M निशान वाले पढ़ाकू


जिन बच्चों का जन्म चंद्र ग्रहण के समय होता है, उनकी हथेली पर अक्सर N अक्षर जैसी आकृति बन जाती है.

किस्मत चमकाता है N


ऐसे लोगों को बहुत कम उम्र में ही सफलता मिल जाती है. इन्हें नौकरी के लिए काफी संघर्ष नहीं करना पड़ता है.