हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, जिन लोगों के पैरों के तलवों में त्रिशूल का चिन्ह होता है, ऐसे लोग काफी भाग्यशाली होते हैं.
मान्यता है कि ऐसे लोग सरकारी क्षेत्र में भी अच्छा काम करता है. इन्हें धन-दौलत की भी कभी कमी नहीं आती है.
वहीं जिन लोगों के तलवे के बीच गोल आकृति बन रही हो, ऐसे लोगों हमेशा धनवान बनते हैं.
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, ऐसे लोग न सिर्फ मेहनती होते हैं, बल्कि मेहनत के दम पर खूब पैसा भी कमाते हैं.
अगर दोनों पैरों मिलाने के बाद तलवे के बीच गोल आकृति बने तो यह भाग्यशाली होने का संकेत है. जेब पैसों से भरी रहती है.
वहीं अगर तलवे में शंख, चक्र या मछली का निशान है तो यह उस इंसान को खूब यश दिलाता है.
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, ऐसे लोगों को समाज में खूब इज्जत मिलती है. हर जगह सम्मान किया जाता है.
अगर किसी के तलवे में घोड़ा, हाथी, पर्वत या रथ का निशान है तो यह नौकरी-कारोबार में खूब तरक्की करते हैं.
वहीं अगर पैरों के तलवे में सूर्य या चंद्रमा का निशान है तो इससे उस इंसान को अकूत धन-वैभव मिलता है.