ज्योतिष शास्त्र में हस्तरेखा विज्ञान का एक विशेष महत्व है.
हाथों पर बनी रेखाओं को देखकर व्यक्ति के सुख-दुख के बारे में बताया जा सकता है.
तो आइए जानते हैं हथेली पर बनी विष्णु रेखा का महत्व.
हृदय रेखा से एक लकीर गुरु पर्वत की ओर जाती है और हृदय रेखा को दो भागों में विभाजित कर देती है, उसे विष्णु रेखा कहा जाता है.
विष्णु रेखा का एक सिरा ऊपर की तरफ तर्जनी और मध्यमा उंगली के बीच की ओर जाता है. ये अंग्रेजी के अक्षर 'V' के आकार की होती है.
माना जाता है जिस व्यक्ति की हथेली पर ये रेखा होती है उस पर भगवान विष्णु की विशेष कृपा रहती है.
जिन लोगों की हथेली पर विष्णु रेखा होती है, उन्हें जीवन में सफलता मिलती है. समाज में मान-सम्मान बढ़ता है.
जिन लोगों की हथेली पर विष्णु रेखा होती है, ऐसे लोग कठिन परिस्थितियों का भी डट कर सामना करते हैं.
ऐसे लोग अपने लक्ष्य के प्रति दृढ़ निश्चयी होते हैं.
ऐसे जातक धनवान और भाग्यशाली होते हैं.