अक्सर लोग जाने-अनजाने दूसरों की चप्पल पहनकर चल देते हैं. क्या आप जानते हैं कि आपकी ये एक छोटी सी गलती दुर्भाग्य का कारण बन सकती है.
Credit: Getty Images
सिहोरा वाले पंडित प्रदीप मिश्रा के अनुसार, दूसरों की चप्पल पांव में डालकर चलने से उसका काल आपके सिर मंडराने लगता है.
ऐसे लोगों के साथ रास्ते में कोई भी अनहोनी या दुर्घटना हो सकती है. और ये दुर्दशा किसी और के साथ होने वाली थी, जिसे आपने बेवजह अपने सिर ले लिया.
Credit: Getty Images
प्रदीप मिश्रा ने बताया कि जब कोई व्यक्ति किसी दूसरे इंसान की चरण पादुका पहनकर चलता है तो इसके बदले में उसका दुख भी भोगना पड़ता है.
Credit: Getty Images
पंडित प्रदीप मिश्रा ने बताया कि हमें दूसरे लोगों की तीन चीजों का कभी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. इससे उनके दुख हमारे हिस्से में आ जाते हैं.
Credit: Getty Images
1. छाता- दूसरे लोगों का छाता कभी प्रयोग नहीं करना चाहिए. यदि आपके घर में किसी का छाता आ भी गया है तो उसे इस्तेमान करने की बजाए लौटाने में ही फायदा है.
Credit: Getty Images
2. मांग टीका- किसी दूसरी महिला का मांग टीका अपनी मांग में कभी न सजाएं. इससे भी आपके जीवन में समस्याएं बढ़ सकती हैं.
Credit: Getty Images
3. जूते-चप्पल- दूसरे इंसान के जूते-चप्पल पहनकर कभी न चलें. इससे उसके भाग्य में लिखे दुख आपको भुगतने पड़ सकते हैं.
Credit: Getty Images