परमा एकादशी अधिकमास की आखिरी एकादशी है. परमा एकादशी 12 अगस्त यानी आज मनाई जा रही है.
आज के दिन उपासना करने से भगवान विष्णु के साथ शनिदेव का भी आशीर्वाद प्राप्त होगा.
माना जाता है कि परमा एकादशी की रात को अगर कुछ खास उपाय किए जाए तो सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.
आइए जानते हैं कि अधिकमास की आखिरी यानी परमा एकादशी पर रात को कौन से उपाय करने चाहिए.
परमा एकादशी की रात भगवान विष्णु के विष्णु सहस्त्रनामा का पाठ करना चाहिए. इसके पाठ से घर की सभी नकारात्मकता दूर हो जाएगी.
परमा एकादशी की रात तुलसी के पौधे में घी का दीपक जलाएं इससे घर की आर्थिक स्थिति ठीक हो जाएगी.
यदि धन संबंधी समस्याएं हो रही है तो परमा एकादशी की रात को भगवान विष्णु को पीले रंग के फूल अर्पित करें. या पीली मिठाई का भोग भी लगा सकते हैं.
इस दिन सात या नौ मुखी दीपक के साथ अखंड ज्योति जलाएं. व्यवसाय और नौकरी में आ रही सभी समस्याएं समाप्त हो जाएंगी.
परमा एकादशी की रात को दूध से बनी खीर में तुलसी दल डालकर भगवान विष्णु को चढ़ाएं, जिससे वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा.