बच्चों के प्रति मां बाप का होता है ये खास फर्ज, कथावाचक जया किशोरी ने दिया जवाब

20 NOV 2024

Credit: aajtak.in

संसार में सबसे पवित्र दर्जा मां बाप को दिया गया है. मां-बाप बच्चों की अच्छी परवरिश के लिए जी-जान लगा देते हैं.

बच्चे के पैदा होते ही मां बाप की चिंता शुरू हो जाती है और वो उसके भविष्य के बारे में सोचने लगते हैं. साथ ही जिम्मेदारियां भी बढ़ जाती हैं.

कथावाचक जया किशोरी ने भी हाल ही में कुछ पैरेंटिंग टिप्स दिए हैं जो आपके भी काम आ सकते हैं.

जया किशोरी कहती हैं, ' एक अच्छे मां बाप का फर्ज ये बिल्कुल नहीं है कि वो अपने बच्चों की शादी करवाए और उनका फर्ज वहीं खत्म '. 

बल्कि, अच्छे मां बाप का फर्ज ये होता है कि वो अपने बच्चों को इतना काबिल बना दें कि उन्हें किसी पर आश्रित न होना पड़े.

अपने बच्चों को काबिल हर क्षेत्र में बनाएं. चाहे वो शिक्षा का क्षेत्र हो या संस्कार हो या व्यवहार हो या अध्यात्म का क्षेत्र हो. सब में काबिल बनाएं.

आगे जया किशोरी कहती हैं कि, बच्चों को धन के लिए भी काबिल बनाएं. ताकि उनको किसी और पर निर्भर न होना पड़े.

जया किशोरी के मुताबिक, अच्छे मां बाप का ये भी फर्ज होता है कि लड़का हो या लड़की किसी में भेदभाव नहीं करना चाहिए. 

आगे वो कहती है कि बच्चों को ऐसा काबिल बनाओ कि एक समय आए तो आप कहें कि अब इसको किसी की जरूरत नहीं है. ये अब अपने जीवन को अच्छे से निकाल सकता है.