By: Aajtak.in
02 जून यानी आज परिघ योग का निर्माण होने जा रहा है. ज्योतिष शास्त्र में यह योग बेहद अशुभ माना जाता है.
परिघ योग शनि शासित योग माना जाता है. कुंडली में अगर परिघ योग का निर्माण हो रहा है तो व्यक्ति का स्वभाव चिड़चिड़ा होता है.
आइए जानते हैं कि शनि के प्रभाव से बनने जा रहे परिघ योग से किन राशियों को सावधान रहने की जरूरत है.
इस योग के निर्माण से मेष राशि वाले निराशा महसूस कर सकते हैं. शत्रु सक्रिय हो जाएंगे. कार्यक्षेत्र में लड़ाई हो सकती है.
हर कार्य में आलस्य महसूस होगा. समय पर कोई कार्य पूरा नहीं कर पाएंगे. तनाव महसूस हो सकता है.
छोटी छोटी बात पर गुस्सा आ सकता है. आर्थिक समस्याएं पैदा हो सकती है. पैसे की समस्या आ सकती है. चिड़चिड़ापन हो सकता है.
दांपत्य जीवन में परेशानियां उत्पन्न हो सकती है. बिजनेस पार्टनर से नोकझोंक हो सकती है. ऑफिस का माहौल नकारात्मक हो सकता है.
ठगों से सावधान रहना होगा. कोई भी फैसला जल्दबाजी में लें. परिवार आपके खिलाफ हो सकता है. वाहन चलाते समय दुर्घटना से सावधान रहना होगा.
सेहत में गिरावट आ सकती है. गुस्से की वजह से आपके बनते काम बिगड़ सकते हैं. सभी कार्यों में बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है.