साल 2024 की पहली पूर्णिमा गुरुवार, 25 जनवरी को मनाई जाएगी. यह पौष पूर्णिमा है. पौष पूर्णिमा के बाद माघ का महीना शुरू हो जाएगा.
इस साल पौष पूर्णिमा पर सर्वार्थ सिद्धि योग, अमृत सिद्धि योग, रवि योग और पुष्य योग का निर्माण होने जा रहा है.
ज्योतिषविदों की मानें तो साल की पहली पूर्णिमा पर कुछ विशेष उपाय करने से मां लक्ष्मी की कृपा होती है और घर में कभी धन का अकाल नहीं होता है.
1. पौष पूर्णिमा पर सुबह स्नानादि के बाद सूर्य व तुलसी को जल चढ़ाएं. शाम को तुलसी के पास दीपक जलाएं. इससे आपके घर में मां लक्ष्मी का वास होगा.
2. साल की पहली पूर्णिमा पर मां लक्ष्मी की पूजा करें. उन्हें पीली कौड़ियां चढ़ाएं और अगले दिन सुबह उन कौड़ियों को अपने धन के स्थान में रख दें.
3. साल की पहली पूर्णिमा पर पितरों के निमित्त जरूरतमंद लोगों को भोजन, अनाज, धन, कपड़े, जूते-चप्पल आदि का दान करना चाहिए.
4. पौष पूर्णिमा की रात चंद्रमा को अर्घ्य दें. इस दिन चंद्रमा को रात में एक लोटे में दूध, जल, शक्कर और सफेद फूल से अर्घ्य देना चाहिए.
5. पौष पूर्णिमा के दिन श्री लक्ष्मीनारायण भगवान और मां लक्ष्मी को खीर का भोग लगाएं. इसके बाद मां लक्ष्मी के मंत्रों का जाप करें.