साल की पहली पूर्णिमा गुरुवार, 25 जनवरी यानी कल है. यह पौष माह की पूर्णिमा है. इस बार पौष पूर्णिमा बेहद खास रहने वाली है.
ज्योतिष गणना के अनुसार, पौष पूर्णिमा पर 4 बड़े ही दुर्लभ संयोग बनने जा रहे हैं. इस दिन गुरु पुष्य योग, अमृत सिद्धि योग, सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि योग बनेंगे.
ज्योतिषविदों की मानें तो साल की पहली पूर्णिमा 4 राशि के जातकों के लिए बहुत ही शुभ मानी जा रही है. आइए इन लकी राशियों के बारे में बताते हैं.
वृषभ- पौष पूर्णिमा से वृषभ राशि के जातकों के अच्छे दिन प्रारंभ हो सकते हैं. नौकरी में तरक्की होगी. आय में वृद्धि होगी. संतान पक्ष से लाभ मिलेगा.
मिथुन- आपकी आर्थिक स्थिति ठीक होगी. धन लाभ के योग बनेंगे. निवेश करने वाले अधिक लाभ का लुत्फ उठाएंगे. दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी.
कन्या- आय के नए स्रोत खुलेंगे. नौकरी और व्यापार दोनों ही वर्ग के लोगों को आर्थिक लाभ होगा. विदेश में पढ़ने या बसने का सपना सच हो सकता है.
तुला- तुला राशि वालों को हर क्षेत्र में अपार सफलता मिलेगी. निवेश से लाभ प्राप्त होगा. प्रॉपर्टी, वाहन खरीदने के योग बनते दिख रहे हैं.
पौष पूर्णिमा के दिन पीपल के पत्ते को गंगाजल में भिगोकर कुमकुम से 'श्रीं' लिखें और मां लक्ष्मी को अर्पित करें. इससे मां लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहेगी.