पौष पूर्णिमा आज...पीपल के पत्ते से करें ये जरूरी उपाय, धन-दौलत की नहीं रहेगी कमी

साल 2024 की पौष पूर्णिमा आज यानी गुरुवार को पड़ रही है. हिंदू धर्म में इस तिथि का विशेष महत्व है. 

ज्योतिष में भी इस दिन का खास महत्व है. इस दिन व्रत रखने, गंगा स्नान करने और दान धर्म करने वालों को पुण्य की प्राप्ति होती है. 

ऐसी मान्यता है कि पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी के सभी स्वरूप जाग्रत होते हैं. इसलिए इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है.

आज के दिन पीपल के पत्ते से संबंधित उपाय करना शुभ माना जाता है. पीपल का एक पत्ता लेकर उसे पूरी रात गंगाजल में भिगोकर रख दें.

इसके बाद इस पत्ते पर लाल चंदन या फिर कुमकुम से उस पर 'श्री' लिखें. ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी. 

ज्योतिष के अनुसार, पौष पूर्णिमा के दिन पीपल के एक पत्ते पर लाल कलावे बांध उसे लाल कपड़े में लपेटकर तिजौरी के पास रखना शुभ होता है.

इसके अलावा पीपल के एक पत्ते पर इत्र लगाकर उस पर 'ऊं श्रींहीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद श्रीं हीं श्रीं ऊं महालक्ष्मी नमः' मंत्र को पूरी श्रद्धा से लिखें. इसे भी अपनी तिजोरी में रख दें.

यह उपाय करते समय मन में मां लक्ष्मी के मंत्र का अवश्य जाप करें. साथ ही अगले पांच शुक्रवार तक इन पत्ते को सूखने से पहले जरूर बदल दें.