हिंदू धर्म में पौष पूर्णिमा का बेहद ही खास महत्व है. इस साल 25 जनवरी को पौष मास की पूर्णिमा पड़ रही है.
पूर्णिमा के दिन चंद्रमा पूर्ण आाकार में होता है. पौष को भगवान सूर्य का महीना भी कहा जाता है. पौष पूर्णिमा के दिन बिना स्नान किए भोजन ना ग्रहण करें तो अच्छा रहेगा.
पौष पूर्णिमा के दिन कुछ चीजों का सेवन वर्जित माना गया है. इस दिन तामसिक भोजन नहीं करना चाहिए. शराब और धूम्रपान आदि का सेवन भी नहीं करना चाहिए.
इस दिन घर में अंधेरा नहीं करना चाहिए. इस बात का खास ध्यान रखें कि दिन ढलते समय घर में कम से कम एक दीया जले.
पौष पूर्णिमा के दिन अगर कोई दान मांगने आ जाए तो उसे खाली हाथ नहीं जाने दें. अपनी क्षमता अनुसार उसे जरूर दान दें.
इस दिन काले वस्त्र पहनने से बचें. किसी शुभ दिन में काले वस्त्र को पहनना अशुभ माना जाता है.
पौष पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी के साथ-साथ भगवान विष्णु की भी पूजा करें. इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.
इस दिन दान करना भी शुभ माना जाता है. इसलिए पौष पूर्णिमा के दिन अवश्य दान करें. इससे घर में सुख-समृद्धि का वास रहेगा.
पौष पूर्णिमा के दिन कंबल, गुड़, तिल जैसी चीजों का दान करना शुभ माना जाता है. इससे सभी कार्य सफल होते हैं.