साल 2024 की पहली पूर्णिमा कल है. यह पौष माह की पूर्णिमा है. पौष पूर्णिमा के दिन पवित्र नदी में स्नान करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है.
Credit: Getty Images
ऐसी मान्यताएं हैं कि मां लक्ष्मी पूर्णिमा तिथि के दिन ही अवतरित हुई थीं, इसलिए इस दिन चंद्रमा के साथ लक्ष्मी पूजन का भी विशेष महत्व है.
ज्योतिषविदों की मानें तो साल की पहली पूर्णिमा पर कुछ विशेष उपाय करने से मां लक्ष्मी की विशेष कृपा होगी और धन लाभ प्राप्त हो सकता है.
Credit: Getty Images
1. पौष पूर्णिमा की रात मां लक्ष्मी के समक्ष घी का दीपक जलाकर लक्ष्मी स्तोत्र का पाठ करें. मान्यता है कि इससे धन लाभ मिलता है.
2. इस दिन मां लक्ष्मी की विधिवत पूजा के बाद उन्हें खीर का भोग लगाएं. फिर इसे 7 कन्याओं में बांट दें. इससे आपके घर में सुख-समृद्धि बढ़ेगी.
3. पूर्णिमा के दिन पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाएं. मिठाई का भोग लगाएं. इससे धन लाभ भी होगा और दांपत्य जीवन में भी मधुरता आएगी.
4. साल की पहली पूर्णिमा पर मां लक्ष्मी की पूजा करें. उन्हें पीली कौड़ियां चढ़ाएं और अगले दिन सुबह उन कौड़ियों को अपने धन के स्थान में रख दें.
5. पौष पूर्णिमा पर "ॐ आदित्याय नमः", "ॐ सोम सोमाय नमः", "ॐ नमो नीलकंठाय", "ॐ नमो नारायणाय" मंत्र का जाप करें.
Credit: Getty Images